जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका। उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड स्थित सिंचाई जल पथ प्रमंडल रंगालिया कार्यालय गुरुवार सुबह 11 बजे बंद मिला। मुख्य गेट पर ताला लटकता देख लोग हैरान रह गए। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि इस कार्यालय में विभागीय कर्मी शायद ही कभी मौजूद रहते हैं।
इसी बीच दर्जनों गांव के किसान के साथ विजय टुडू खेतों की समस्या लेकर विभागीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन देने पहुंचे थे। लेकिन कार्यालय बंद रहने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा। श्री टुडू ने बताया कि मयूराक्षी नहर का पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा है। धान की रोपाई तो हो गई है, लेकिन सिंचाई के अभाव में फसल सूखने की कगार पर है।
पीड़ित किसान का कहना है कि विभाग से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, पर कोई जवाब नहीं मिला। किसान आशंका जता रहे हैं कि यदि शीघ्र पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो धान की फसल बर्बाद हो सकती है, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें